मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सीमा पाहवा ने अपने अब तक के करियर में 'बरेली की बर्फी' और 'शुभ मंगल सावधान' सहित कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया है.
ऐसे में वह फिल्मों में आज के जमाने की सबसे पसंदीदा मांओं में से एक बनकर उभरी हैं. उनका मानना है कि फिल्मों में नए दौर की मांएं दर्शकों को अधिक प्रभावशाली लगती हैं और वह उन्हें अपनी जिंदगी से जोड़कर भी देख पाते हैं.
बॉलीवुड में पहले और आज के जमाने की मांओं के बीच तुलना करते हुए वह कहती हैं, "पहले मां के किरदार को बेहद आदर्शवादी और दुखद दिखाया जाताथा, लेकिन आधुनिक पीढ़ी की मांओं के सामान्य होने, एक साधारण जिंदगी जीनेऔर हर चीज के प्रति एक यर्थाथवादी दृष्टिकोण के अपनाने की उम्मीद की जाती है. मुझे लगता है कि नए दौर की मांएं दर्शकों को अधिक प्रभावशाली लगती हैं और वह उनसे अधिक जुड़ाव भी महसूस कर पाते हैं."
हालांकि बॉलीवुड की कुछ बीते दिनों की मांओं के प्रति भी वह सम्मान भाव रखती हैं.