मुंबई : सीमा पाहवा की डायरेक्टरल डेब्यू फिल्म 'राम प्रसाद की तेरहवीं' को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन के लिए चुना गया है. फिल्म में मिर्जापुर वेब सीरीज में बबलू पंडित का किरदार निभाने वाले विक्रांत मेस्सी नसीरुद्दीन शाह के साथ महत्वूपर्ण भूमिका में दिखाई देंगे.
दिग्गज अभिनेत्री सीमा पाहवा की फिल्म 'राम प्रसाद की तेरहवीं' रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इसमें नसीरुद्दीन शाह को राम प्रसाद भार्गव के किरदार में दिखाया गया है. फिल्म में कोंकण सेन शर्मा, सुप्रिया पाठक समेत कई बड़े दिग्गज अभिनेता अभिनय करते दिखाई देंगे.
कोंकणा सेन शर्मा ने फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि 'मिलिए राम प्रसाद भार्गव के परिवार से, जो जमा हो रहें हैं तेरहवी की रस्म अदा करने. उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने. १३ दिनों का सफ़र. पोस्टर में बताया गया है कि फिल्म 21 नवंबर को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में पहली बार दिखाई जाएगी.
इस फिल्म के जरिए कोंकणा सेन शर्मा लंबे समय बाद पर्दे पर दिखाई देंगी. इससे पहले वह 'लिपिस्टिक अंडर माई बुरखा' और शॉर्ट फिल्म 'अ मॉनसून' डे में दिखाई दी थीं. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा के अलावा विक्रांत मेस्सी, विनय पाठक, सुप्रिया पाठक, मनोज पाहवा, विनीत कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.