लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड के महानतम अभिनेताओं में से एक शॉन कॉनरी का शनिवार को निधन हो गया. ब्रिटिश एम्पायर द्वारा सर की उपाधि से नवाजे जा चुके कॉनरी 90 साल के थे.
कॉनरी के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है. हालांकि निधन की वजह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की गई है.
लगभग पांच दशक लंबे करियर में कॉनरी ने हॉलीवुड फिल्म जेम्स बॉन्ड के किरदार में अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है. बॉन्ड सीरीज की पहली पांच फिल्मों में वह शीर्षक भूमिका में काम कर चुके हैं
बता दें कि, शॉन कॉनरी ने जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी की सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था. स्कॉटिश मूल के अभिनेता शॉन कॉनरी को आस्कर, बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब सहित कई पुरस्कार मिले थे.
उन्होंने 1962 में बॉन्ड के रूप में वैश्विक सुपरस्टारडम हासिल किया, 007 श्रृंखला की पहली फिल्म "डॉ.नो" के साथ. फिर 1963 में "फ्रॉम रशिया विद लव", 1964 में "गोल्डफिंगर" में काम किया.1965 में "थंडरबॉल", 1967 में आयी " यू ओनली लिव ट्वाइस "," डायमंड्स आर फॉरएवर और" नेवर से नेवर अगेन " में काम किया.