हैदराबाद :आलिया भट्ट के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (24 फरवरी) ठुकरा दिया है. जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की पीठ ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज को हरी झंडी दी है. फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
बाबूजी राव शाह नामक शख्स ने कोर्ट में याचिका दायर कर खुद के गंगूबाई का दत्तक पुत्र बताया था. शाह ने अपनी याचिका में मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कोर्ट से कहा कि फिल्म में उनकी मां गंगूबाई की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है. शाह ने आरोप लगाया कि गंगूबाई को फिल्म और किताब में एक वेश्या, वेश्यालय की केयरटेकर और माफिया क्वीन बताया है.
वहीं, डिफेंस से फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के वकील अर्यमा सुंदरम ने कोर्ट में दलील दी कि फिल्म अभी तक ना तो रिलीज हुई है और नहीं याचिकाकर्ता ने देखी है. वकील ने अपनी दलील में आगे कहा कि फिल्म में गंगूबाई की छवि से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. वहीं, कोर्ट ने शाह की याचिका को इसलिए भी खारिज कर दिया क्योंकि वह खुद को गंगूबाई का अपना दत्तक पुत्र साबित नहीं कर पाए.