मुंबईः अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने चल रहे कोरोना संकट के बीच घर में काम करने वाले लोगों की मदद करने की शपथ ली है.
अभिनेत्री ने इस बारे में सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मैं इस संकट में अपना समर्थन हाउस हेल्पर्स/ड्राइवर्स को देती हूं.'
सयानी ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं यकीन नहीं कर सकती कि लोग अपने घरों में काम कर रहे कर्मचारियों को उनकी सैलेरी नहीं दे रहे हैं और ऐसे संकट के समय में वेतन काट रहे हैं. जितना सपोर्ट उन्होंने हमें दिया है, अब वक्त है उन्हें वापस लौटाने का. हम इस तूफान को तभी झेल पाएंगे जब एक दूसरे की मदद करेंगे. जब तक हमारे घरों के कामगारों को काम नहीं मिलता, प्लीज प्लीज उन्हें सैलेरी दीजिए.'