दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सौदा खरा खरा' पर गुड न्यूज स्टार्स ने किया जमकर डांस

अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज' के मेकर्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का नया डांसिंग नंबर 'सौदा खरा खरा' रिलीज किया है.

sauda khara khara from good newwz release
sauda khara khara from good newwz release

By

Published : Dec 3, 2019, 5:52 PM IST

मुंबईः अपकमिंग मल्सी-स्टारर कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज' के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का एक और पावरवपैक डांसिंग सॉन्ग 'सौदा खरा खरा' सोशल मीडिया पर रिलीज किया.

अक्षय कुमार ने 90 के पॉपुलर हिट नंबर के रिक्रिएटेड वर्जन को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. वीडियो सॉन्ग को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'हाथ हवा में उठाओ और आ जाओ #सौदा खरा खरा आउट.'

3 मिनट 41 सेकेंड के गाने को टिपिकल पंजाबी वेडिंग स्टाइल में शूट किया गया है जहां कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ढोल की धुन नाचते हुए नजर आ रहे हैं, और इस मस्ती भरे गाने में डांस के जलवे दिखाने के लिए दोनों स्टार्स को जॉइन करते हैं अक्षय कुमार.

'सौदा खरा खरा' हाई-एनर्जी डांस नंबर है इसे सुनकर दर्शक डांस करने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे.

पढ़ें- जैकलीन ने बताई शोहरत की कीमत, दुख में भी पड़ता है मुस्कुराना

गाने को लिखा है कुमार ने और इसे आवाज दी है दिलजीत दोसांझ, सुखबीर और ध्वनि भानूशाली ने. मजे की बात यह है कि यह गाना सुखबीर के पॉप सॉन्ग का ही रीमेक है जिसमें बिपाशा बासू और डिनो मौरेया फीचर हुए थे.

अपकमिंग फिल्म की कहानी दो शादीशुदा कपल और उनके प्यार के सफर के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में, अक्षय और करीना को ऐसे कपल के तौर पर दिखाया गया है जो कि बच्चा करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

फिल्म की शूटिंग पिछले नवंबर में शुरू हुई थी. अक्षय और करीना के अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी लीड रोल्स में हैं. दिलजीत ने इससे पहले 'उड़ता पंजाब' और 'अर्जुन पटियाला' जैसी हिंदी फिल्मों में एक्टिंग की है.

राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड 'गुड न्यूज' इसी साल क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details