दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Satyameva Jayate 2 Trailer : जॉन अब्राहम का ट्रिपल रोल, फिल्म में दिखेगा दमदार एक्शन

ट्रेलर देखकर पता चलता है कि जॉन (पिता) के रोल में हैं और उनके दो बेटे हैं, जिसमें एक गुंडा तो दूसरा पुलिस वाला है. फिल्म में पहले जॉन (पिता) का देश के लिए संघर्ष दिखाया जाएगा. इसके बाद जॉन (विलेन) और जॉन (पुलिस ऑफिसर) के बीच एक्शन से भरपूर्ण कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. ट्रेलर जॉन के दमदार डायलॉग, एक्शन और स्टंट से भरा हुआ है.

जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

By

Published : Oct 25, 2021, 6:00 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' का ट्रेलर सोमवार (25 अक्टूबर) को रिलीज हो गया है. ट्रेलर शुरुआत से लेकर अंत तक दमदार एक्शन और जोश से भरा है. ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में जॉन का ट्रिपल रोल है. फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ एक्ट्रेस दिव्या खोसला नजर आएंगी.

3 मिनट के ट्रेलर में दिखा ट्रिपल एक्शन

फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' का ट्रेलर 3:17 मिनट का है. ट्रेलर की शुरुआत विलेन के रोल में दिख रहे जॉन अब्राहम से होती है. इसके बाद जॉन एक पुलिस के किरदार में एक्शन करते दिखते हैं. वहीं, जॉन पिता का रोल भी खुद करते दिख रहे हैं.

ट्रेलर देखकर पता चलता है कि जॉन (पिता) के रोल में हैं और उनके दो बेटे हैं, जिसमें एक गुंडा तो दूसरा पुलिस वाला है. फिल्म में पहले जॉन (पिता) का देश के लिए संघर्ष दिखाया जाएगा. इसके बाद जॉन (विलेन) और जॉन (पुलिस ऑफिसर) के बीच एक्शन से भरपूर्ण कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. ट्रेलर जॉन के दमदार डायलॉग, एक्शन और स्टंट से भरा हुआ है.

एक स्टंट में जॉन को बाइक को गुंडे समेत उठाते दिखाया जा रहा है, जो ट्रेलर का सबसे दमदार स्टंट है. इसके अलावा दिव्या खोसला बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म में हैं. वहीं, नोरा फतेही का एक डांस नंबर भी है.

क्या है फिल्म की कहानी ?

'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है 'सत्यमेव जयते-2'. फिल्म भ्रष्टाचार को खत्म करने और लोगों में देशभक्ति को भावना पैदा करने की बात करती है. फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है. फिल्म के निर्माता टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार हैं. बता दें, फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला निर्माता भूषण कुमार की पत्नी हैं.

ये भी पढे़ं : ड्रग्स केस : बॉम्बे HC पहुंचे अरमान कोहली, आर्यन खान संग कल जमानत पर सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details