दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Saturday Solo Star : देखें वरुण धवन का डैशिंग लुक, ऐसे बिता रहे वीकेंड - वरुण धवन का लाइफस्टाइल

Saturday Solo Star में हम बात करने जा रहे हैं उन बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की जो वीकेंड पर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी झलक पेश करते हैं. साथ ही जानेंगे आपका पसंदीदा स्टार वीकेंड को कैसे इन्जॉय कर रहा है.

सटर्डे सोलो स्टार
सटर्डे सोलो स्टार

By

Published : Jul 17, 2021, 3:56 PM IST

हैदराबाद : Saturday Solo Star : सटर्डे सोलो स्टारमें हम बात करने जा रहे हैं उन बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की जो वीकेंड पर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी झलक पेश करते हैं. साथ ही जानेंगे आपका पसंदीदा स्टार वीकेंड को कैसे इन्जॉय कर रहा है. इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे बॉलीवुड के चॉकलेट लुक एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की. आइए जानते हैं वरुण धवन ने 'सटर्डे सोलो स्टार' में अपने फैंस के लिए क्या पेश किया है.

वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'भेड़ियां' (Varun Dhawan Bhedia) को लेकर चर्चा में हैं और इसमें उनका लुक अलग ही दिखने वाला है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब वरुण घर पर आराम फरमा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने समय निकालकर अपने फैंस के लिए वीकेंड पर अपनी एक झलक पेश की है.

वरुण ने फैंस के लिए क्या छोड़ा

सटर्डे सोलो स्टार में बात करेंगे वरुण धवन की उस पोस्ट की जिसमें वह सिंगल हैं. जी हां, वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरे साझा की है. वरुण ने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरे साझा की है. तस्वीरों के साथ वरुण ने कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा 'लाइफ इज हार्ड रॉक सॉफ्ट' यानी 'जिंदगी पत्थर से भी ज्यादा सख्त है.'

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वरुण की फिल्म 'भेड़िया' 22 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो वरुण के अलावा फिल्म में लीड एक्ट्रेस कृति सेनन होंगी, जो इन दिनों अपनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मिमी' को लेकर चर्चा में हैं. दीपक डोब्रियाल और अभिषेक बनर्जी जैसे हास्य कलाकार भी फिल्म 'भेड़िया' में दर्शकों को गुदगुदाते दिखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details