मुंबई : दिग्गज अभिनेता सतीश शाह ने रविवार को खुलासा किया कि पिछले महीने वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.
हालांकि वह अब बिल्कुल ठीक हैं. कोरोना के चपेट में आने के बाद वह कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे. अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
एक लीडिंग पोर्टल के साथ इस बात को साझा करते हुए सतीश ने कहा, "मुझे कुछ दिनों से बार-बार बुखार सा महसूस हो रहा था. मेरा तापमान 99 से 100 के बीच आ रहा था और ऐसे में मैं पेरासिटामोल लेकर ठीक होने की कोशिश कर रहा था, मगर मेरा बुखार जाने का नाम ही नहीं ले रहा था. ऐसे में मेरे डॉक्टर की सलाह पर मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हो गया."
69 वर्षीय सतीश शाह ने आगे कहा, "मैं पिछले चार महीने से अपने घर से बाहर निकला ही नहीं. पता नहीं फिर मैं इस बीमारी का शिकार कैसे हुआ. फिलहाल मैं 11 अगस्त तक होम क्वारंटीन में रहूंगा और अभी मेरी तबीयत ठीक है."
ये पूछे जाने पर कि आखिरकार उन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के इतने दिन बाद तक क्यों कोविड-19 की बात छुपाई, तो इस पर उन्होंने कहा, " मैं चाहता था कि मैं पूरी तरह से ठीक होकर ही इस मामले में बात करूं."