दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सतीश कौशिक बनाने वाले हैं 'तेरे नाम' का सीक्वल, स्क्रिप्ट हो चुकी है लॉक - radhe bhaiya

फिल्म की स्टारकास्ट को फाइनल कर लिए जाने के सवाल पर कौशिक ने कहा, 'हमें कास्ट के बारे में सोचने में थोड़ा समय लगेगा. मैंने अभी तक इसके लिए किसी से संपर्क नहीं किया है क्योंकि स्क्रिप्ट अभी कुछ दिनों पहले ही पूरी हुई है.

PC-Instagram

By

Published : Apr 23, 2019, 6:29 PM IST

नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का कहना है कि वह 2003 में आई सलमान खान अभिनीत फिल्म 'तेरे नाम' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. आगामी फिल्म एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमेगी और उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी.

कौशिक ने आईएएनएस को बताया, 'हमने 'तेरे नाम' के सीक्वल की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है और यह एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती एक प्रेम कहानी है. इसे उत्तर भारत में शूट किया जाएगा.'

यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म की स्टारकास्ट को फाइनल कर लिया गया है, कौशिक ने कहा, 'हमें कास्ट के बारे में सोचने में थोड़ा समय लगेगा. मैंने अभी तक इसके लिए किसी से संपर्क नहीं किया है क्योंकि स्क्रिप्ट अभी कुछ दिनों पहले ही पूरी हुई है.

बता दें कि सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी 'तेरे नाम' को बाला और जैनेंद्र जैन ने लिखा था. फिल्म में सलमान खान और भूमिका चावला मुख्य किरदार निभाते नज़र आए थे.

फिल्म के गानों 'लगन लगी', 'क्यूं किसी को', 'ओढ़नी', और 'तुमसे मिलना' को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details