हैदराबाद :अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. बता दें कि 17 मार्च को उन्होंनो सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.
गौरतलब है कि उन्होंने अपने आप को घर में क्वारंटाइन कर रखा था. लेकिन अब उन्हें अच्छी देख-रेख के लिए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें : 'कभी कभी' व 'सिलसिला' के राइटर सागर सरहदी का निधन
कौशिक के प्रवक्ता द्वारा सोमवार को एक बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया है, 'वह कोविड-19 का टीकाकरण कराने वाले थे. हालांकि, कमजोरी का अनुभव करने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया और वह पॉजिटिव पाए गए. कुछ दिन घर में क्वारंटाइन रहने के बाद उन्होंने उचित देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती होने का उन्होंने फैसला किया.
(इनपुट - पीटीआई)