मुंबईः 'सैटेलाइट शंकर' ट्रेलर में इंडियन सिपाही के सफर को हाइलाइट करती है कि कैसे वह पूरे देश कि यात्रा करता है और देश के अनदेखे अनछुए पहलुओं के बारे में जानता है.
ट्रेलर में सबसे खास है सूरज पंचोली का कैमरा अपीयरेंस और अदाकारी जो कि उनकी डेब्यू फिल्म 'हीरो'(2015) से कहीं बेहतर है.
जैसा कि ट्रेलर में देखा जा सकता है सूरज एक सिपाही का रोल प्ले कर रहे हैं जो कि अपने वादे को निभाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं.
'सैटेलाइट शंकर' ट्रेलर रिलीजः सूरज पंचोली ने दिखाया एक्टिंग का जौहर
सूरज पंचोली और मेघा आकाश स्टारर अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' के मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया. इस फिल्म में सूरज 'हीरो' के बाद फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे जबकि मेघा के लिए यह पहली हिंदी फिल्म है.
ss
पढ़ें- 'सैटेलाइट शंकर' का न्यू पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
टी-सीरीज को ऑफिशियल मीडिया हैंडल पर 'सैटेलाइट शंकर' को 'सिपाही की अद्भूत यात्रा जो देश को एक करती है' के तौर पर बताया गया है.
इरफान कमाल द्वारा डायरेक्टेड 'सैटेलाइट शंकर' को पंजाब, साउथ इंडिया हिमाचल में चाइना बॉर्डर के करीब फिल्माया गया है.