मुंबई:टेलीविजन धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' की अभिनेत्री दीपिका कक्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में उनके अभिनेता पति जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. इसी धारावाहिक में काम करने वाले शोएब ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर दीपिका के साथ वाली अपनी एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में दीपिका, शोएब की बांहों में लेटी हुईं नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'बस अब जल्दी ठीक हो जाओ यार बच्चा. जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कीजिए.'
'ससुराल सिमर का' अभिनेत्री अस्पताल में भर्ती, शोएब ने शेयर की तस्वीर - soyab share image with deepika on instagram
'ससुराल सिमर का' की अभिनेत्री दीपिका कक्कर अस्पताल में भर्ती हैं. इस बात की जानकारी उनके पति शोएब ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर के दी है.
पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने किया इंडियन आइडल सीजन 11 का शुभारंभ
हालांकि दीपिका की बीमारी के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. दीपिका ने साल 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' के साथ टेलीविजन पर अपनी पारी की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो' में भी नजर आईं. साल 2011 से 2017 तक उन्होंने 'ससुराल सिमर का' में सिमर भारद्वाज का किरदार निभाया.
2015 में दीपिका ने 'झलक दिखला जा 8' में भाग लिया और 2017 में वह शोएब संग 'नच बलिए 8' में भी नजर आईं. दीपिका 'बिग बॉस 12' में भी शामिल हो चुकी हैं.