दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नहीं रहीं सरोज खान, आखिरी पोस्ट में कोरियोग्राफर ने सुशांत को किया था याद

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनके निधन से बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा है. सरोज खान ने अपने निधन से पहले एक्टर सुशांत के निधन पर शोक व्यक्त किया था. उन्होंने अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में सुशांत को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था.

saroj khan last instagram post was about sushant singh rajput untimely demise
नहीं रहीं सरोज खान, आखिरी पोस्ट में कोरियोग्राफर ने सुशांत को किया था याद

By

Published : Jul 3, 2020, 4:45 PM IST

मुंबई : दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. कार्डियक अरेस्ट की वजह से 71 साल की उम्र में सरोज खान निधन हुआ.

इस दुखद खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

साल 2020 में बॉलीवुड अपने कई बड़े कलाकारों को खो चुका है. इस फेहरिस्त में अब सरोज खान का नाम भी शामिल हो गया.

सरोज खान के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें तो उन्होंने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताते हुए पोस्ट लिखा था.

14 जून को शेयर की गई उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में सुशांत की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा था.

तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'मैंने आपके साथ कभी काम नहीं किया था, लेकिन हम कई बार मिल चुके हैं. आपके जीवन में क्या गलत हुआ है? मैं हैरान हूं कि आपने अपने जीवन में इतना कठोर कदम उठाया. आप किसी बुज़ुर्ग से बात कर सकते थे, जो आपकी मदद कर सकता था. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें और मुझे नहीं पता कि आपके पिता और बहन इस समय कैसे सह रहे हैं, उनके प्रति संवेदना और शक्ति. मैंने आपकी सभी फिल्मों से प्यार किया और हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी. आर.आई.पी सुशांत.'

चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है. 22 नवंबर 1948 को जन्मीं सरोज खान बॉलीवुड में ऐसा नाम है, जिसे हर कोई जानता है और उनके काम की सराहना करता है.

पढ़ें : सरोज खान के निधन पर बी-टाउन सेलेब्स ने जताया शोक

सरोज खान ने तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीता था. उनके चले जाने से फैंस और सेलेब्स गमजदा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details