दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

माधुरी दीक्षित को आई सरोज खान की याद, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो - madhuri dixit remember saroj khan

कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन से माधुरी दीक्षित बहुत दुखी हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सरोज खान के साथ '1-2-3' गाने के डांस स्टेप पर बातचीत करती नजर आ रही हैं.

saroj khan had composed ek do teen steps in just 20 minutes
माधुरी दीक्षित को आई सरोज खान की याद, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

By

Published : Jul 5, 2020, 1:16 PM IST

मुंबई : दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को फिल्म 'तेजाब' में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लोकप्रिय गाने '1-2-3' के लिए डांस स्टेप तैयार करने में महज 20 मिनट लगे थे.

माधुरी ने बीते दिन यानी शनिवार शाम अपनी दोस्त और गुरु सरोज खान की याद में एक वीडियो शेयर किया, जिनका शुक्रवार के दिन निधन हो गया था.

वीडियो में सरोज 'एक दो तीन' को अपनी आवाज में गाते और माधुरी के साथ डांस के हैंड मूवमेंट करते नजर आ रही हैं. अभिनेत्री और कोरियोग्राफर सोफा पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं.

माधुरी ने यह भी खुलासा किया कि सरोज खान ने उन्हें एक बार कहा था कि वह माधुरी दीक्षित पर फिल्मांकन वाले कई गीतों को कोरियोग्राफ करेंगी लेकिन एक भी स्टेप रिपीट नहीं करेंगी.

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "सरोज जी के साथ हर बातचीत ज्ञान, प्रेरणा और ऊर्जा से भरपूर होती थी. इसी तरह उन्होंने जीवन जिया और इस तरह से मैं उन्हें हमेशा याद करूंगी."

पढ़ें : सरोज खान के निधन से दुखी हैं प्रियंका, कहा- 'मेरे लिए वह हमेशा एक संस्थान रहेंगी'

शुक्रवार की सुबह, माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया था कि वह सरोज खान के निधन से वह टूट गई हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details