दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सरोज खान के परिवार ने दी जानकारी, जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगी 'मास्टरजी' - saroj khan health update

कोरियोग्राफर सरोज खान के परिवार के एक करीबी सूत्र ने साझा किया है कि 71 वर्षीय कोरियोग्राफर की सेहत पहले से बेहतर है और हॉस्पिटल से उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी. अनुभवी कोरियोग्राफर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद 20 जून को मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

saroj khan doing better will be discharged soon says family
सरोज खान के परिवार ने उनके सेहत की दी जानकारी, कहा-'तबीयत में है काफी सुधार'

By

Published : Jun 24, 2020, 4:59 PM IST

मुंबई : फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अब बुधवार के दिन उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार है और उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्जार्च कर दिया जाएगा.

सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सरोज खान को 20 जून के दिन बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि 71 वर्षीय कोरियोग्राफर पहले से बेहतर हैं.

सूत्र ने कहा, "वह पूरी देख-भाल में हैं और उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार है. उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी."

फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने भी वरिष्ठ कोरियोग्राफर सरोज खान की हेल्थ अपडेट बुधवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की. सरोज के बेटे राजू से हुई बातचीत के आधार पर कुणाल ने बताया कि मास्टरजी अब ठीक हैं और उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.

अपने ट्वीट में कुणाल ने लिखा, 'अभी #सरोज खान के बेटे राजू खान से बात हुई, उन्होंने कहा, मास्टरजी अब बेहतर कर रही हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था. उन्हें कोविड नहीं है. वह अब बेहतर हैं. प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया है. हम आशा करते हैं और प्रार्थना करते हैं हमारी प्यारी मास्टरजी जल्द ही घर लौट आएंगी.'

इस बीच, फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने भी एक ट्वीट कर लोगों को सरोज खान के हेल्थ की जानकारी दी और कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.

चार दशक से अधिक के करियर में, सरोज खान ने करीब 2 हजार से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया, जिसके चलते कोरियोग्राफी के मामले में उन्हें 'मदर ऑफ डांस' भी कहा जाता है.

पढ़ें : सरोज खान का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में हैं भर्ती

उन्होंने आखिरी बार 2019 की फिल्म 'कलंक' के गाने 'तबाह हो गए...' में माधुरी दीक्षित को कोरियोग्राफ किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details