दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'जयेशभाई जोरदार', 'तूफान' और 'सरदार उधम सिंह' की रिलीज डेट में बदलाव - सरदार उधम सिंह जयेशभाई जोरदार और तूफान नई रिलीज डेट

वाईआरएफ और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी आने वाली बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव किया है. रणवीर की 'जयेशभाई जोरदार' और फरहान अख्तर की 'तूफान' की तारीखों में बदलावा आया है. वहीं बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए विक्की कौशल स्टारर 'सरदार उधम सिंह' की रिलीज को अगले साल तक बढ़ा दिया गया है.

ETVbharat
'जयेशभाई जोरदार', 'तूफान' और 'सरदार उधम सिंह' की रिलीज डेट में बदलाव

By

Published : Mar 13, 2020, 7:46 PM IST

मुंबईः रणवीर सिंह स्टारर 'जयेशभाई जोरदार', फरहान अख्तर की 'तूफान' और विक्की कौशल स्टारर 'सरदार उधम सिंह' के निर्माताओं ने नई तारीखों पर फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है.

यशराज फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी आने वाली फिल्मों की रिलीज डेट को बदलने का फैसला लिया है. 'जयेशभाई जोरदार' 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज होगी. वहीं 'तूफान' 18 सितबंर को रिलीज हो रही है.

वाईआरएफ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दोनों फिल्मों की भलाई के लिए अलग-अलग तारीखों पर रिलीज किया जा रहा है. वाईआरएफ 2 अक्टूबर को फिल्म रिलीज करेगा और @excelentertainment तूफान को 18 सितबंर 2020 के दिन रिलीज करेगा.'

इस नई रिलीज के साथ रणवीर की 'जयेशभाई जोरदार' को जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेनी पड़ेगी.

पढ़ें- दिल्ली, केरल, जम्मू कश्मीर में बाद में रिलीज होगी 'अंग्रेजी मीडियम'

इनके अलावा पहले 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली विक्की कौशल स्टारर 'सरदार उधम सिंह' के निर्माताओं ने फिल्म को अगले साल 15 जनवरी को रिलीज करने का फैसला लिया है.

शूजित सिरकार के निर्देशन में बन रही फिल्म को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार ने निर्मित किया है. फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा, '13 मार्च 1940 को #सरदार उधम ने अकेले ही माइकल ओ डायर का लंदन में वध किया और जलियावाला बाग हत्याकांड का हिसाब चुकाया. उनकी कहानी स्क्रीन पर भी न्याय की हकदार है. विक्की कौशल स्टार हैं, अब हम आपसे 15 जनवरी 2021 को मिलते हैं.'

फिल्म में 13 अप्रैल, 1919 को हुए जलियावाला बाग हत्याकांड की कहानी को दर्शाया जा रहा है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details