दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कुली नं 1 के गाने 'हुस्न है सुहाना' में सारा व वरुण की केमिस्ट्री ने मचाई धूम - Sara Ali Khan latest movie

90 के दशक के चार्टबस्टर गाने 'हुस्न है सुहाना' के नए वर्जन पर सारा और वरुण धवन की केमिस्ट्री धमाल मचा रही है. 1995 में आई फिल्म ‘कुली नं 1’ में गोविंदा और करिश्मा कपूर इस आइकोनिक गाने में नजर आए थे. सारा अली खान और वरुण धवन का डांस सबसे यादगार और सफल जोड़ी गोविंदा और करिश्मा कपूर से मिलता-जुलता नजर आ रहा है. तनिष्क बागची द्वारा बनाए गए इस ट्रैक को गायक चंदन दीक्षित और अभिजीत ने गाया है, समीर ने गाने के बोल लिखे हैं.

हुस्न है सुहाना
हुस्न है सुहाना

By

Published : Dec 9, 2020, 7:07 PM IST

मुंबई : डेविड धवन की आगामी कॉमेडी फिल्म 'कुली नंबर 1' और इसके हिट गाने 'तेरी भाभी' के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो ने बुधवार को एक और गाना 'हुस्न है सुहाना' रिलीज किया.

90 के दशक के इस चार्टबस्टर के नए संस्करण में सारा अली खान और वरुण धवन का डांस आइकोनिक जोड़ी गोविंदा और करिश्मा कपूर से मिलता-जुलता नजर आ रहा है. तनिष्क बागची द्वारा बनाए गए इस ट्रैक को गायक चंदन दीक्षित और अभिजीत ने गाया है, समीर ने गाने के बोल लिखे हैं.

गोविंदा और करिश्मा के सबसे लोकप्रिय गाने का हिस्सा बनने पर सारा अली खान ने कहा, "मुझे यकीन है कि जिसने भी 'हुस्न है सुहाना' गाना सुना होगा, उसने उस पर डांस भी जरूर किया होगा. जब मुझे पता चला कि मुझे इस पुराने गाने के नए वर्जन में काम करना है तो मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा था."

कुली नं 1 के गाने 'हुस्न है सुहाना' में सारा व वरुण की केमिस्ट्री ने मचाई धूम

उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि करिश्मा मैम की तरह काम करना असंभव है, मैंने ऐसा करने की कोशिश बिल्कुल भी नहीं की है. ज्यादातर युवा लड़कियों की तरह मैं भी करिश्मा से बहुत प्रेरित हूं और उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. मेरे लिए 'हुस्न है सुहाना' पर डांस करने के कई कारण थे, जिसमें से एक डेविड जी और गणेश सर थे, जो 90 के दशक को परिभाषित करने और मसाला गीतों के लिए जाने जाते हैं .उनके निर्देशन में काम करना और वरुण धवन के साथ डांस करने में नई केमिस्ट्री का आनंद लेना बहुत अच्छा था."

बता दें कि 25 दिसंबर को इस फिल्म का 200 देशों और क्षेत्रों में अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा.

(इनपुट- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details