दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा ने निभाया वादा, शेयर किया पोस्टर! - karishma kapoor

आज है ग्लैम-गॉर्जियस अभिनेत्री सारा अली खान का बर्थडे. और नवाब खानदान की यह चश्मो-चिराग अपने वादे की बहुत पक्की है. इसीलिए सारा ने अपने बर्थडे पर अपना वादा निभाया है!

sara

By

Published : Aug 12, 2019, 2:04 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:11 PM IST

मुंबईः 'कुली नं.1' की टीम ने सोमवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान अहम रोल्स में हैं.


सारा अली खान जिनका आज 24वां हैप्पी बर्थडे है, अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखती हैं, "हैप्पी बर्थडे टू मी🎂 🎂 🎂 जी हां आज हमारा बर्थडे आया🎁 जी हां मैंने अपना पोस्टर लाया 🎬 🍿 🎥 बर्थडे के दिन अपना वादा निभाया👏🏻🙏🏻👌🏻 इंशाअल्लाह सबके दिल को यह भाया💥🔥💫 #सरकारी शायरी हमेशा बेस्ट रहेगी!!"

पढ़ें- ऋषि कपूर ने की सारा अली खान की तारीफ, वजह बेहद खास...

फिल्म के टीजर को पहले ही एक्टर वरूण धवन ने शेयर किया था. जिसे अभिनेता ने कैप्शन दिया था, "फर्स्ट लुक के लिए कल तैयार रहिए. #कुली #कुली #कुली."

फिल्म गोविंदा-करिश्मा कपूर स्टारर 'कुली नं.1' की रीमेक है.डेविड धवन द्वारा डायरेक्टेड और वशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिका देशमुख द्वारा प्रोड्यूस कुली नं.1 अगले साल 1 मई को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी.
Last Updated : Sep 26, 2019, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details