दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लव आज कल' प्रमोशन में सारा-कार्तिक ने मारी कूल एंट्री

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जब भी साथ में बाहर अपनी आगामी फिल्म 'लव आज कल' की प्रमोशन के लिए निकलते हैं तब हर बार वह लोगों को अपने अंदाज से लाजवाब कर देते हैं. इस बार यह जोड़ी मुंबई के प्रमोशनल इवेंट में ओपन-टॉप कार में कूल-सी एंट्री मारती हुई पहुंची.

ETVbharat
'लव आज कल' प्रमोशन में सारा-कार्तिक ने मारी कूल एंट्री

By

Published : Feb 8, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:21 PM IST

मुंबईः सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अपनी आगामी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'लव आज कल' की प्रमोशन के लिए शहर-शहर घूम रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुंबई के एक प्रमोशनल इवेंट में यह फिल्मी जोड़ी कूल-सी एंट्री करती हुई नजर आई.

कार्तिक अपनी नई कूपर कन्वर्टेबल कार में सारा के साथ ड्राइव करते हुए लोकेशन पर पहुंचे. जोड़ी अपने कलर को-ओर्डिनेटेड आउटफिट में स्टनिंग लग रही थी, दोनों ने फैंस की तरफ हाथ लहराते और मुस्कुराते हुए कूल एंट्री मारी.

इवेंट के लिए कार्तिक ने ब्लैक और वाइट शर्ट के साथ मैचिंग डेनिम और शूज पहने थे वहीं सारा अपनी वाइट एंड ब्लैक पोल्का डॉट्स ड्रेस में प्यारी लग रही थीं. सारा ने अपने लुक में नियोन ग्रीन का मैचिंग अटायर भी शामिल किया था.

'लव आज कल' प्रमोशन में सारा-कार्तिक ने मारी कूल एंट्री

वेन्यू में एंट्री करने से पहले सारा और कार्तिक ने फोटोग्राफर्स के लिए थोड़े से पोज भी दिए.

पढ़ें- आलिया-रणबीर दिसंबर में कर रहें हैं शादी?

'लव आज कल' में दो अलग जमाने की कहानी को दिखाया गया है-- पहला सेट 1980 के दशक के आखिर और 90 के दशक की शुरूआत का है जिसमें रघु और लीना की प्रेम कहानी दिखाई गई है. वहीं दूसरी कहानी आज के जमाने की है जिसमें वीर को जो़इ से प्यार हो जाता है. फिल्म में कार्तिक ने रघु और वीर का किरदार किया है तो सारा अली खान ज़ोइ बनीं हैं और आरुषि शर्मा ने लीना का रोल निभाया है.

इम्तियाज अली की ओरिजिनल 'लव आज कल' 2009 में रिलीज हुई थी जिसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और गिसेली मांटेरो के बीच दो जमानों की प्रेम कहानी दिखाई गई थी. उसी फिल्म के नए वर्जन में सारा और कार्तिक लीड रोल निभा रहे हैं.

फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details