दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा-कार्तिक ने टिक टॉक पर दिया 'टिम्बी ट्विस्ट' चैलेंज, वीडियो वायरल - Kartik comes up with 'Do It With A Twist' challengesra shares video on social media

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने टिक टॉक पर एक चैलेंज दिया है. जिसमें दोनों अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल 2' के सॉन्ग 'हां मैं गलत' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार्स ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

sara ali khan, kartik aaryan, sara kartik tik tok challenge, Sara, Kartik comes up with 'Do It With A Twist' challengesra shares video on social media, kartik shares video on instagram
सारा-कार्तिक ने टिक टॉक पर दिया 'टिम्बी ट्विस्ट' चैलेन्ज, वीडियो वायरल

By

Published : Feb 2, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:10 PM IST

मुंबई: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल 2' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं.

पढ़ें: 'लव आजकल 2' : 'हां मैं गलत' सॉन्ग रिलीज, सारा-कार्तिक का दिखा मजेदार डांस

शनिवार को एक्टर्स ने टिक टॉक पर 'टिम्बी ट्विस्ट' चैलेंज दिया. कार्तिक और सारा दोनों ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर भी शेयर किया है.

वीडियो में दोनों ही अपनी फिल्म 'लव आज कल 2' के गाने 'हां मैं गलत' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस चैलेंज में ट्विस्ट तो यह है कि अपने मुंह में एक चम्मच और उस पर नींबू के साथ इस स्टेप को करना है.

सारा ने वीडियो के साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा और सभी को यह चैलेंज दिया. साझा किए गए वीडियो में सारा कार्तिक से हार जाती हैं.

'पति, पत्नी और वो' अभिनेता ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'मैं जीत गया.'

ग्रूवी डांस नंबर 'हां मैं गलत' बुधवार को रिलीज किया गया था. इस गाने में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण-स्टारर 'लव आज कल' के 'द ट्विस्ट' गाने की सिग्नेचर ट्यून भी है.

'लव आज कल 2' 2009 में इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है. पहले वाले फिल्म में सारा के पिता सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में थे.

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

(इनपुट-एएनआई)

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details