मुंबई :एक्ट्रेस सारा अली खान धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने पैर जमा रही हैं. अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में बनी रहने वाली सारा ने फिल्म केदारनाथ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे.
फिल्म में सारा की परफॉरमेंस को सराहा गया था. अब सारा ने इस फिल्म में अपने पहले गाने का बिहाइंड द सीन्स यानी BTS वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सारा गाने की रिहर्सल करती नजर आ रही हैं. सारा ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हमारा पहला गाना."
वीडियो में सारा ने लखनवी कुर्ता और सफेद पलाजो पहना हुआ है. सारा फिल्म केदारनाथ के गाने स्वीटहार्ट के लिए रिहर्सल कर रही हैं. उनका डांस बढ़िया है और उनके डांस स्टेप्स को देखने लायक हैं. बता दें कि सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे हर दिन कुछ ना कुछ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में सारा ने अपने हैरान करने वाले वेट लॉस से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की थी. सारा ने अपनी मां अमृता सिंह संग एक अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की थी. ये तस्वीर उस समय की थी जब सारा का वजन ज्यादा था. इस तस्वीर को देखकर फैंस को काफी झटका लगा था.
सारा के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे कार्तिक आर्यन संग फिल्म आज कल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बनाया है. इसके अलावा सारा वरुण धवन संग फिल्म कुली न. 1 में काम कर रही हैं. फिल्म को डायरेक्टर डेविड धवन बना रहे हैं.