दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा ने सलमान को कहा 'आदाब', इंटरनेट को पसंद आया अभिनेत्री का नवाबी अंदाज - सारा कार्तिक बिगबॉस 13

अभिनेत्री सारा अली खान ने सुपरस्टार सलमान खान से फिल्म प्रमोशन के दौरान मुलाकात की. इस मुलाकात में सारा ने सलमान को 'आदाब' कहा, जिसे इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. अपने नवाबी आदाब के लिए अभिनेत्री इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

ETVbharat
सारा ने सलमान को कहा 'आदाब'

By

Published : Jan 21, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:15 PM IST

मुंबईः सारा अली खान ने हाल ही में सलमान खान से मुलाकात करते हुए अपने नवाबी तहजीब की छोटी सी झलक दिखाई. ज्यादातर नौजवान जो 'हाय' या 'हैल्लो' करके मिलना पसंद करते हैं, उनसे अलग सारा ने सलमान को क्लासिक 'आदाब' कहा.

यंग अभिनेत्री अपने 'लव आज कल' को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ बिगबॉस 13 के सेट पर फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.

दोनों स्टार्स ने सलमान से स्टूडियो के बाहर मुलाकात की और मुस्कुराते हुए एक दूसरे का अभिवादन किया.

सारा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी मुलाकात की वीडियो शेयर की है.

अभिनेत्री ने वीडियो के अंत में अनाउंस किया, 'आदाब @beingsalmankhan सर और नमस्ते दर्शकों, #बिगबॉस 13 के घर में वीर और जोइ को बुलाने का शुक्रिया. #लव आज कल.'

पढ़ें- शिल्पा शेट्टी को मिला चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड

वीडियो के अंत में अपनी-अपनी वैनिटी वैन में जाने से पहले सारा-कार्तिक के बीच मजाकिया नोक-झोंक होती है.

सारा के इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को 3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज और करीब 7 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पहली बार इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'लव आज कल' में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हो रही है.

इसके अलावा अभिनेत्री इस साल 'कुली नं.1' में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. आगामी फिल्म 1995 की डेविड धवन की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म का रीमेक है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल्स में थे. फिल्म 1 मई, 2020 को रिलीज होगी.

इनपुट्स- आईएएनएस

Last Updated : Feb 17, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details