मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी मां व अभिनेत्री अमृता सिंह के लिए भावुक कविता पोस्ट की है. उन्होंने कहा कि वह उनकी प्रेरणा और जादूगरनी हैं, जो उनके सारे तनाव को दूर कर देती हैं.
पढ़ें: अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से किया गया सम्मानित
सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर मां के साथ दो तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आईने क्या तुम मां हो या कोई प्रतिबिंब हो? हमारे बीच सिर्फ इतना फर्क है कि मुझे हमेशा उनका ध्यान अपनी ओर चाहिए. वह प्यार, आलिंगन और स्नेह से परिपूर्ण हैं और कई बार मैं इसका जिक्र करना भूल जाती हूं कि उनमें काफी ऊर्जा भी है. मेरा सहारा, मेरी प्रेरणा, मेरी वह जादूगरनी जो मेरे सारे तनाव को पल भर में दूर कर देती है.'
सारा ने इसके साथ ही अपनी मां को 'मम्मी नं. 1' बताया.