मुंबई : सारा अली खान, जो वरुण धवन के साथ अपनी आगामी फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने अपने बिजी शेडयूल से कुछ समय निकाल अपनी मां अमृता सिंह के साथ समय बिताया.
सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सारा की मां अमृता सिंह नज़र आ रही हैं और उनके सामने बड़ा-सा डोसा रखा है. सारा ने खुद वीडियो शूट किया है, जिसमें वो अपनी मां से मजाक में पूछ रही हैं. 'आज आप ऐसे कैसे खा रहे हो.. क्या गलत हो रहा है.'
वहीं, सारा ने कैप्शन में लिखा है, 'जब मैं और मॉम खाना खाने बाहर निकलते हैं... हम डाइट की भी परवाह नहीं करते.. इस तरह खाना आसान काम नहीं है. #KushtiKiTayari #bharisawari #merimapyaari #sarakishayari'
बता दें कि हाल ही में सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ मैगजीन के कवर पेज पर नज़र आई थीं. 'केदारनाथ' और 'सिंबा' जैसी फिल्मों के बाद सारा जल्द ही 'लव आजकल 2' में दिखाई देंगी. इसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। ये मूवी 14 फरवरी 2020 में रिलीज होगी.
इसके अलावा सारा 'कुली नंबर 1' के रीमेक में भी नज़र आएंगी. इसमें वरुण धवन लीड रोल में हैं. इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं, जो अगले साल रिलीज होगी.