दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा 'ऑल लाइव्स मैटर', ट्रोल होने पर किया डिलीट - सारा अली खान ट्विटर पर हुईं ट्रेंड

सारा अली खान सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रेडिंग में आ गईं हैं. हालांकि ट्रोल होने के बाद अभिनेत्री ने पोस्ट को डिलीट कर दिया. यूजर्स ने कहा हर मुद्दे पर मजाक सही नहीं है. पहले आप चीजों के बारे में जानें, फिर उस पर बात करें.

Sara Ali Khan's 'All Lives Matter' post gets mixed response
सारा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा 'ऑल लाइव्स मैटर', ट्रोल होने पर किया डिलीट

By

Published : Jun 5, 2020, 6:50 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ट्विटर हैंडल पर ट्रेंडिग में आ गई हैं. दरअसल अभिनेत्री के एक पोस्ट को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि हंगामा होने के बाद सारा ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

सारा ने ऑल लाइव्स मैटर के साथ एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें तीन हाथ बने हैं, जो अलग-अलग रंग हैं. वहीं, इसके साथ उन्होंने हाथी भी एड किया. यह अमेरिका और दुनियाभर में नस्लीय हमलों के खिलाफ़ चल रही मुहिम ब्लैक लाइव्स मैटर से प्रेरित थी. हालाांकि, इसमें कुछ ऐसा हुआ, जिससे सोशल मीडिया यूजर नाराज हो गए.

सारा ने जो पोस्ट शेयर किया, उसमें उन्होंने ब्लैक शब्द को काटकर,ऑल लाइव्स लिखा. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. यूजर्स का कहना है कि हर मुद्दे पर मज़ाक सही नहीं हैं. अगर आप बेखबर हैं, तो ना बोलना ही ठीक है.

ब्लैक लाइव्स मैटर इस वक्त अमेरिका में काफी तेजी के साथ इस्तेमाल हो रहा है. इसके पीछे वजह से जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत. जॉर्ज एक अश्वेत थे और उनकी मौत श्वेत पुलिस वाले के हाथों हुई. इसके बाद अमेरिका में प्रदर्शन शुरू हो गया.

ट्रोल होने के बाद सारा ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा 'केदारनाथ' से डेब्यू करने के बाद रणवीर सिंह के साथ सुपरहिट फिल्म में 'सिम्बा' में नजर आईं. अब वह अपनी अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' के रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी. यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details