मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ट्विटर हैंडल पर ट्रेंडिग में आ गई हैं. दरअसल अभिनेत्री के एक पोस्ट को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि हंगामा होने के बाद सारा ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया.
सारा ने ऑल लाइव्स मैटर के साथ एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें तीन हाथ बने हैं, जो अलग-अलग रंग हैं. वहीं, इसके साथ उन्होंने हाथी भी एड किया. यह अमेरिका और दुनियाभर में नस्लीय हमलों के खिलाफ़ चल रही मुहिम ब्लैक लाइव्स मैटर से प्रेरित थी. हालाांकि, इसमें कुछ ऐसा हुआ, जिससे सोशल मीडिया यूजर नाराज हो गए.
सारा ने जो पोस्ट शेयर किया, उसमें उन्होंने ब्लैक शब्द को काटकर,ऑल लाइव्स लिखा. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. यूजर्स का कहना है कि हर मुद्दे पर मज़ाक सही नहीं हैं. अगर आप बेखबर हैं, तो ना बोलना ही ठीक है.