दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा ने मां अमृता सिंह के बर्थडे पर शेयर किए कार्बन-कॉपी फोटोज, फैंस कन्फ्यूज कौन मां-कौन बेटी - Sara ali khan

बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के बर्थडे पर कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देखने के बाद मां-बेटी में अंतर करना मुश्किल हो रहा है.

sara-amrita
सारा-अमृता

By

Published : Feb 9, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 3:02 PM IST

हैदराबाद :हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता सिंह आज अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर अमृता की बेटी सारा अली खान ने उन्हें खास तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है. सारा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ मां को जन्मदिन विश किया है. इन तस्वीरों को देखने के बाद मां-बेटी में अंतर करना मुश्किल होगा.

सारा-अमृता

इन तस्वीरों को शेयर कर सारा अली खान ने मां अमृता सिंह को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हमेशा मुझे आईना दिखाने के लिए धन्यवाद, लेकिन फिर भी हमेशा मुझे प्रेरित, मुझे प्रोत्साहित और प्रेरित करने के लिए, मैं आपको हमेशा खुश और गौरवान्वित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करने का वादा करती हूं और मैं हर रोज आपके द्वारा दी गई ताकत, सुंदरता, अनुग्रह और प्रतिभा के एक अंश को आत्मसात करने का प्रयास करूंगी'.

सारा-अमृता

सारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन्हें देख एक्ट्रेस के फैंस मां-बेटी के लुक में अंतर नहीं कर पा रहे हैं और कई फैंस इन तस्वीरों पर कन्फ्यूज भी हो रहे हैं. बता दें, सैफ अली खान से तलाक होने के बाद अमृता सिंह ने सारा को अपने पास रखा और उनकी परविश की. आज भी सारा अपनी मां संग रहती हैं और एक-एक पल को इन्जॉय कर उसे फैंस संग सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

सारा-अमृता

सारा अली खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस में से एक हैं. सारा के इंस्टाग्राम पर अमृता सिंह संग कई तस्वीरें हैं, जिनमें मां-बेटी की गजब की बॉन्डिंग दिखती है.

सारा-अमृता

अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी 1958 को एक संपन्न परिवार में हुआ. बता दें, अमृता की माता रुखसाना सुल्ताना युवा कांग्रेस की बड़ी नेता रह चुकी थीं. वहीं अमृता सिंह के पिता एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते थे.

सारा-अमृता

अमृता सिंह का फिल्मी करियर

अमृता सिंह ने हिंदी सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म 'बेताब' से की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर गई थी. फिल्म में अमृता सिंह और सनी देओल लीड रोल में थे. इस जोड़ी ने पर्दे पर काफी धमाल मचाया और फिल्म 'बेताब' हिट साबित हुई.

सारा-अमृता

फिल्म 'बेताब' अमृता सिंह और सनी देओल दोनों की डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद अमृता सिंह ने फिल्म 'मर्द', 'बेताब', 'सनी', 'चमेली की शादी', 'साहेब', 'खुदगर्ज', 'नाम' जैसी कई हिट फिल्में दीं.

सारा-अमृता

सारा अली खान को पिछली बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था. फिल्म में वह अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष संग दिखी थीं. फिल्म में उन्होंने एक धाकड़ छोरी का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें : ऑस्कर गई 'Writing With Fire' फिल्म 'Jai Bhim' पर क्यों पड़ी भारी, जानिए

Last Updated : Feb 9, 2022, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details