हैदराबाद :सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. आए दिन सारा किसी ना किसी पोस्ट के चलते सुर्खियां बंटोर रही हैं. सारा अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर भी चर्चा में हैं. सारा ने अब एक नया पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सारा शिवलिंग पर जल चढ़ा रही हैं. सारा ने सोशल मीडिया पर फैंस संग शिवलिंग पर जल चढ़ाने का वीडियो साझा किया है.
सारा अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह वीडियो साझा किया है. यह वीडियो दिल्ली में एक शिव मंदिर का है, जहां सारा ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर फिल्म 'अतरंगी रे' के लिए दुआ मांगी है. वीडियो में सारा काले रंग के स्वेटर और लाल रंग के शॉल में हैं. इस वीडियो को साझा कर सारा ने कैप्शन में 'ओम नमो शिवाय' लिखा है.
इससे पहले सारा अली खान अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की प्रमोशन के लिए डांस रियल्टी शो 'डांस दिवाने' में पहुंची थीं. इस शो की जज बॉलीवुड की 'धक-धक' माधुरी दीक्षित हैं. इस दौरान सारा ने माधुरी संग अपने हिट सॉन्ग 'चका-चक' पर जमकर डांस किया. बता दें, इस गाने के अंदर सारा ने माधुरी दीक्षित के हिट सॉन्ग 'चने के खेत में' का सिग्नेचर डांस भी किया.