हैदराबाद :बॉलीवुड की 'चकाचक' एक्ट्रेस सारा अली खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सारा ने 90 के दशक में रिलीज हुई हिट फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के रीमेक में काम करने की इच्छा जताई है. सारा ने यह भी बताया है कि वह इस फिल्म में किस एक्टर को शाहरुख के राहुल वाले रोल के लिए फिट मानती हैं.
इन दिनों फिल्म 'अतरंगी रे' से सुर्खियां बटोर रहीं सारा ने एक अंग्रेजी पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कई सारी बातें बताई, जिनमें से एक यह बात भी सामने निकलकर सामने आई.
जब सारा से पूछा गया कि वह किस फिल्म के रीमेक में साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा और जाह्नवी कपूर संग काम करना चाहती हैं, तो इस पर सारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर करण जौहर कुछ-कुछ होता है का रीमेक बनाए तो उन्हें मुझे साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा और जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म में कास्ट करना चाहिए, यह अच्छा होगा, उन्हें अभी कॉल करो और मुझे पूरा भरोसा है कि वह जरूर मान जाएंगे, मुझे लगता है उन्हें यह फिल्म करनी चाहिए'.