दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा से लेकर सुहाना खान ने शेयर किए रक्षा बंधन के पल, इस एक्ट्रेस ने 5 साल बाद बांधी भाई को राखी

रक्षा बंधन के शुभ मौके पर बॉलीवुड में स्टार भाई-बहनों के बीच खूब प्यार देखने को मिला. अधिकतर स्टार ने अपनी राखी की तस्वीरों को कैद कर फैंस संग साझा किया है. इसमें बात करेंगे सारा अली खान खान से लेकर सुहाना खान तक ने कैसे मनाई राखी. वहीं बताएंगे की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने किस-किस को बांधी राखी और किस एक्ट्रेस ने पांच साल बाद मनाया भाई संग रक्षा बंधन

रक्षा बंधन
रक्षा बंधन

By

Published : Aug 23, 2021, 4:16 PM IST

हैदराबाद : रक्षा बंधन के शुभ मौके पर बॉलीवुड में स्टार भाई-बहनों के बीच खूब प्यार देखने को मिला. अधिकतर स्टार ने अपनी राखी की तस्वीरों को कैद कर फैंस संग साझा किया है. इसमें बात करेंगे सारा अली खान खान से लेकर सुहाना खान तक ने कैसे मनाई राखी. वहीं बताएंगे की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने किस-किस को बांधी राखी और किस एक्ट्रेस ने पांच साल बाद मनाया भाई संग रक्षा बंधन.

सारा अली खान

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों भाई-बहन एक कार में हैं. सारा भाई को परेशान करती दिख रही हैं. सारा ने लिखा, हैप्पी राखी.

काजोल

काजोल

एक्ट्रेस काजोल ने रक्षा बंधन पर अपने फैमिली के साथ एक तस्वीर शेयर की है. काजोल ने यह तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की है, जिसमें काजल के साथ उनके बेटे युग और बेटी न्यासा भी नजर आ रही हैं. काजोल ने लिखा, बहुत ही प्यारा दिन, रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस का रक्षा बंधन की बधाई दी है. रणबीर ने लिखा, 'बेस्ट को रक्षा बंधन की बधाई, ढेर सारा प्यार.' रणबीर ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें वह मां और बहन के साथ दिख रहे हैं.

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने राखी के पलों को कैद कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अनुष्का ने भाई के साथ दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक बचपन की और एक जवानी की फोटो है. अनुष्का ने लिाखा, ना टूटने वाला बंधन.'

जैसमीन भसीन

टीवी एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट जैसमीन भसीन ने भी रक्षा बंधन की तस्वीरें अपने फैंस संग साझा की हैं.

सनी लियोनी

बॉलीवुड बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी रक्षा बंधन का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया. सनी ने अपने बच्चों राखी बांधने की तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही उन्होंने सिक्योरिटी इंचार्ज को राखी बांध तस्वीर साझा कीं.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने बहन के साथ बैठे दिख रहे हैं. अक्षय की बहन उन्हें कुछ खिलाती दिख रही हैं. अक्षय ने तस्वीर शेयर कर लिखा, 'जब में दुविधा में होता हूं तो मेरी बहन ही इस दर्द का इलाज है, यह वही जो हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती हैं. मेरी गलतियों को सुधारती हैं, मेरी कामयाबी पर खुश होती हैं, मेरी लाइफ में अब तक की सबसे निस्वार्थ पर्सन मेरी बह अल्का, मैं आपके बिना अधूरा हूं. '

श्वेता बच्चन

एक्टर अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझी की जिसमें वह भाई अभिषेक के साथ दिख रही हैं. तस्वीर पर श्वेता ने रक्षा बंधन के मौके पर लिखा, चाहे प्लोटिंग और या तस्वीरें खिंचवाने की बात, मेरा छोटा भाई हमेशा तैयार, हैप्पी रक्षा बंधन

रक्षा बंधन

सुहाना खान

शाहरुख खान की लाडली इन दिनों देश से बाहर हैं और उन्हें रक्षा बंधन पर अपने भाईयों की याद सताई. सुहाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बड़े भाई आर्यन और छोटे भाई अबराम की तस्वीरें शेयर कर रक्षा बंधन मनाया.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल विदेश में रक्षा बंधन के त्योहार को खाली नहीं जाने दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई के साथ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह भाई को राखी बांधती दिख रही हैं. प्रियंका ने लिखा, ' पांच साल बाद भाई को राखी बांधने का मौका मिला, बहुत सारा प्यार मेरे छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details