नई दिल्ली :बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) आगामी वीवो वाई-श्रृंखला (Vivo Y Series) के स्मार्टफोन का प्रचार करेंगी. मोबाइल फोन कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि सारा इस उपकरण के विभिन्न मार्केटिंग अभियान में दिखाई देंगी.
वीवो ने अपने विभिन्न प्रचार अभियानों के लिए अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को भी ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
वीवो ने बयान में कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को आगामी वाई-श्रृंखला के स्मार्टफोन के लिए 'चीफ स्टाइल आइकन' बनाया गया है. वह स्टाइलिश वाई श्रृंखला के स्मार्टफोन के लिए प्रचार अभियान में दिखाई देंगी. इसकी शुरुआत वाई73 के साथ होगी.