मुंबईः सारा अली खान के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी कि वह सुपरस्टार अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी. जी हां, आनंद एल रॉय की अगली फिल्म 'अतरंगी रे' की स्टारकास्ट में शामिल हुई हैं.
आगामी फिल्म में पहली बार सुपरस्टार अक्षय कुमार, धनुष व सारा अली खान स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी साझा की.
'अतरंगी रे' में अक्षय और धनुष के साथ पहली बार आएंगी नजर सारा अली खान - आनंद एल रॉय की आगामी फिल्म
आनंद एल रॉय की आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' की स्टारकास्ट में अब सारा अली खान का नाम भी जुड़ गया है. अभिनेत्री पहली बार सुपरस्टार अक्षय कुमार और धनुष के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी.
पढ़ें- अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के साथ शूट करने पहुंचे मैसूर
धनुष ने आनंद के साथ 2019 में ही अपने कोलैबोरेशन की अनाउंसमेंट की थी लेकिन उस समय फिल्म की कोई भी जानकारी साझा नहीं की थी. अभिनेता दूसरी बार फिल्ममेंकर के साथ काम करने जा रहे हैं, इससे पहले उन्होंने 2013 की रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'रांझना' में सोनम कपूर के अपोजिट रोल में काम किया था.
सारा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं अपनी किस्मत पर यकीन नहीं कर सकती. मेरी अगली फिल्मः अतरंगी रे. @anandlrai सर के साथ काम करने पर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. साथ ही बहुत ही @akshaykumar सर और बहुत ही टैलेंटेड और नरमदिल इंसान @Dhanushkraja की शुक्रगुजार हूं. इसके शुरूआत के लिए इंतजार नहीं हो रहा है. और इसकी रिलीज के लिए भी. एक बार फिर वैलेंटाइन्स डे 14 फरवरी, 2021 में.'