दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'अतरंगी रे' में अक्षय और धनुष के साथ पहली बार आएंगी नजर सारा अली खान - आनंद एल रॉय की आगामी फिल्म

आनंद एल रॉय की आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' की स्टारकास्ट में अब सारा अली खान का नाम भी जुड़ गया है. अभिनेत्री पहली बार सुपरस्टार अक्षय कुमार और धनुष के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी.

ETVbharat
'अतरंगी रे' में अक्षय और धनुष के साथ पहली बार आएंगी नजर सारा अली खान

By

Published : Jan 30, 2020, 2:44 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:58 PM IST

मुंबईः सारा अली खान के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी कि वह सुपरस्टार अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी. जी हां, आनंद एल रॉय की अगली फिल्म 'अतरंगी रे' की स्टारकास्ट में शामिल हुई हैं.

आगामी फिल्म में पहली बार सुपरस्टार अक्षय कुमार, धनुष व सारा अली खान स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी साझा की.

क्रिटिक ने ट्वीट में लिखा, 'यह अधिकारिक है... #अक्षय कुमार, #धनुष और #सारा अली खान ... पेश है आनंद एल रॉय की नई फिल्म #अतरंगी रे की मुख्य कास्ट... भूषण कुमार और आनंद एल रॉय द्वारा निर्मित... एआर रहमान का म्यूजिक... हिमांशू शर्मा ने लिखा है... 1 मार्च 2020 से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.'

पढ़ें- अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के साथ शूट करने पहुंचे मैसूर

धनुष ने आनंद के साथ 2019 में ही अपने कोलैबोरेशन की अनाउंसमेंट की थी लेकिन उस समय फिल्म की कोई भी जानकारी साझा नहीं की थी. अभिनेता दूसरी बार फिल्ममेंकर के साथ काम करने जा रहे हैं, इससे पहले उन्होंने 2013 की रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'रांझना' में सोनम कपूर के अपोजिट रोल में काम किया था.

सारा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं अपनी किस्मत पर यकीन नहीं कर सकती. मेरी अगली फिल्मः अतरंगी रे. @anandlrai सर के साथ काम करने पर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. साथ ही बहुत ही @akshaykumar सर और बहुत ही टैलेंटेड और नरमदिल इंसान @Dhanushkraja की शुक्रगुजार हूं. इसके शुरूआत के लिए इंतजार नहीं हो रहा है. और इसकी रिलीज के लिए भी. एक बार फिर वैलेंटाइन्स डे 14 फरवरी, 2021 में.'

फिलहाल सारा अली खान अभी अपनी एक और रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'लव आज कल' की रिलीज का इंतजार कर रही है. इम्तियाज अली की 'लव आज कल' इस वैलेंटाइन्स डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details