मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों चर्चे में बनी रहती हैं. वह हर फिल्म के साथ मजबूती से कदम रख रही हैं और वह सोशल मीडिया पर भी खूब लोकप्रिय हैं. हाल ही में, सारा ने क्लासिक अंदाज में अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा का भी जिक्र किया है.
पढ़ें: आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन करेंगे इम्तियाज अली की अगली फिल्म में काम?
इस फोटो के साथ सारा अली खान ने जो शायरी की है, वह कमाल की है. रेखा और खुद को लेकर की गई उनकी शायरी उनके फैन्स के चेहरे पर जरूर मुस्कान ला देगी. सारा अली खान की फोटो के साथ उनकी इस शायरी को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इन आंखों की मस्ती, रेखा जी से है सारा बहुत सस्ती, लकीली वो अपने आप में है हस्ती, वह खुद ही यह सारी बातें है करती और वो फस्ती...'
इस तरह सारा अली खान ने तुकबंदी के जरिये इंस्टाग्राम पर मस्ती करने की कोशिश की है, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रही है. लेकिन दिलचस्प इस फोटो पर वरुण धवन का मजेदार कमेंट है. वरुण धवन ने लिखा है, 'तुम्हारे पास बहुत फुरसत है.' वरुण धवन के इस कमेंट पर सारा अली खान ने भी जवाब दिया, उन्होंने लिखा, 'यह हमारे सेट की ही बात है...'
सारा अली खान की इस फोटो को अभी तक लगभग चार लाख बार देखा जा चुका है और वह बहुत ही कमाल की लग रही है. सारा अली खान की आने वाली फिल्मों में वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' और कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल 2' शामिल है. सारा अली खान ने 'केदारनाथ' के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी, और रणवीर सिंह के साथ उनकी 'सिम्बा' सुपरहिट रही थी.