हैदराबाद :सारा अली खान इन दिनों मालदीव में हैं और फुल इन्जॉय कर रही हैं. साथ ही सारा अली खान मालदीव से अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा कर चुकी हैं. अब सारा ने मालदीव से एक और पोस्ट किया है. सारा ने मालदीव से इस बार एक वीडियो साझा किया है जिसमें सारा अली खान का अंदाज देखते ही बन रहा है.
सारा अली खान ने मालदीव से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में सारा नीले रंग की एक फ्लोरल बिकिनी में समुद्र किनारे खड़ी हैं. सारा अली खान ने मालदीव से वीडियो शेयर कर लिखा है, 'समुद्र में आप एक बूदं नहीं हो, आप एक बूंद में पूरा समुद्र हो.'
इससे पहले सारा अली खान की कुछ बिकिनी में तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा बढा़ने का काम किया था. इन फोटोज को सारा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो बीच किनारे नजर आ रही थीं.
मालदीव से से सारा लागातर अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक हॉट फोटो शेयर की थी, जिसमें उनकी बैक नजर आ रही थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने इंस्टा पर बिकिनी फोटो शेयर किए हैं.
इन तस्वीरों में सारा ने गुलाबी और ऑरेंज रंग की बिकिनी पहनी हुई थी. एक्ट्रेस का टॉप नारंगी रंग का है, तो वहीं बॉटम पिंक कलर का, एक्ट्रेस इन फोटो में मालदीव्स के बीच का मजा लेती दिखी थीं.