मुंबई : अभिनेत्री सारा अली खान ने सोमवार के दिन अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर साझा की और कहा कि वह हमेशा से अपने सपनों की रानी रही हैं.
24 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी तस्वीर साझा की जिसमें वह आभूषण और श्रृंगार में सजी हुई दिखाई दे रही हैं. 'सिम्बा' अभिनेत्री ने पोस्ट में दो तस्वीरें साझा कीं. पहले में वह कुछ सोचते हुए कैमरे के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी में सारा को उनके सिर के सामने हाथ रखे हुए जमीन की ओर देखते देखा जा सकता है.
'लव आज कल' स्टार ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "मेरे सपनोंं की रानी हमेशा मैं ही थी.