हैदराबाद : स्टारकिड सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. बीते कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि सारा भी उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार होने की जुगत में लगी हैं, जो अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं, क्योंकि सारा ने एक बार फिर फैंस की सांसें रोक देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं.
जी हां, सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. सारा इन दिनों इंस्टाग्राम पर बार-बार एक्टिव हो रही हैं और उसे अपनी बोल्ड तस्वीरों से सजा रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी दो और तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. इन तस्वीरों में सारा अली खान का लुक बेहद बोल्ड दिख रहा है.
इन तस्वीरों में सारा ने ग्रे-टोन्ड स्नेक-प्रिंट श्रग के साथ हॉल्टर नेक बीच बिकिनी पहनी हुई है. सारा ने खुले आसमान के नीचे इन तस्वीरों को खिंचवाया हैं, जिसमें उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है. साथ ही सारा इन तस्वीरों में मिनिमल मेकअप में फुल ग्लैमर लुक दे रही हैं.