दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा अली खान की शादी की शर्त, बोलीं- जो मेरी मां का देगा साथ, उसका थाम लूंगी हाथ - Sara Ali khan wedding

सारा अली खान ने शादी के लिए लड़के के सामने एक शर्त रखी है. सारा ने साफतौर पर कहा है कि जो लड़का उनका मां अमृता सिंह को अपनाएगा वह उसी से शादी कर लेंगी.

Sara Ali Khan
सारा अली खान

By

Published : Dec 3, 2021, 8:28 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने अभिनय से बॉलीवुड में बहुत जल्द पहचान बना चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस हैं और एक्ट्रेस की पल-पल की खबरों से जुड़े रहते हैं. अब सारा अली खान ने शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सारा अली खान ने शादी के लिए एक बड़ी शर्त रखी है. सारा ने कहा है, जो उनकी इस शर्त को मान लेगा वह उसे जीवनसाथी बना लेंगी.

बता दें, सारा अली खान इन दिनों फिल्म 'अतरंगी रे' के लिए चर्चा में हैं. फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग 'चकाचक' से पता चलता है सारा का किरदार एक डेयरिंग गर्ल का है. सॉन्ग 'चकाचक' में उनके डांस ने फैंस को दिवाना बना दिया है. इस सिलसिले में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सारा ने अपनी शादी पर खुलकर बात की है.

इंटरव्यू में सारा ने साफ कहा है कि जो लड़का उनकी मां (अमृता सिंह) के साथ रह सकेगा वह उसी से शादी करेंगी. सारा ने साफ कहा कि शादी के बाद भी वह अपनी मां से अलग नहीं होना चाहती हैं. बता दें, सारा की मां अमृता सिंह ने बतौर सिंगल मदर सारा और उनके भाई इब्राहिम अली खान की परवरिश की है.

बात करें सारा की फिल्म 'अतरंगी रे' की तो बता दें, इसमें अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष अहम किरदार में हैं. फिल्म में सारा के किरदार का नाम रिंकु है.

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है. दर्शकों को ट्रेलर में सारा का अतंरगी अंदाज बेहद पसंद आया है. बता दें, बीते कुछ दिनों से सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है, जिसमें वह पैपाराजी से माफी मांगती दिख रही हैं.

दरअसल, फिल्म 'अतरंगी रे' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट खत्म होने के बाद जब सारा अपनी कार में बैठ रहीं तो उन्हें पैपाराजी ने चारों ओर से घेर लिया था. ऐसे में जब सारा कार की ओर गई तो उनके एक सिक्योरिटी गार्ड ने एक पैपाराजी को धक्का मार दिया. जब यह बात सारा को पता चली तो उन्होंने माफी मांगी और सिक्योरिटी गार्ड को भी माफी मांगने को कहा.

ये भी पढे़ं : Confirm! कैटरीना-विक्की 9 दिसंबर को करेंगे शादी, DM की चिट्ठी वायरल, आज होगी बैठक

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की वेडिंग : वेन्यू पर तैनात ड्रोन डिटेक्टर, गेस्ट एंट्री के लिए सीक्रेट कोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details