मुंबई : तेलुगू स्टार विजय देवरकोंडा से मिलने का पल बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के लिए एक 'फैन मोमेंट' रहा. सारा ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर विजय संग अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों सेल्फी लेते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में विजय ने ग्रे कलर का टी-शर्ट पहन रखा है, जबकि सारा ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
अभिनय की बात करें, तो विजय की अगली फिल्म 'लाइगर' 9 सितंबर, 2021 को रिलीज होने वाली है, जबकि सारा हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई अपनी फिल्म 'कुली नंबर 1' में अभिनेता वरुण धवन संग नजर आई थीं.