दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा के घर में कोरोना ने दी दस्तक, जानिए किसकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव - सारा के घर में कोरोना ने दी दस्तक

मुंबई में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर के बाद अब सारा अली खान का घर भी कोरोना की चपेट में आ गया है. सारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया कि उनके ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

sara ali khan driver tests positive for covid-19
सारा के घर में कोरोना ने दी दस्तक, जानिए किसकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Jul 14, 2020, 6:55 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 7:01 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर के बाद अब अभिनेत्री सारा अली खान के घर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है.

एक्ट्रेस ने सोमवार देर रात अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक मैसेज में बताया कि उनके ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाद में ड्राइवर को क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया.

सारा ने मैसेज में लिखा, मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट मिलते ही बीएमसी को सूचना दी गई और बाद में ड्राइवर को क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया.

सारा ने आगे लिखा, मेरे परिवार के लोग और घर के सारे स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हम सभी लोग जरूरी एहतियात बरत रहे हैं. बीएमसी की ओर से दी जा रही गाइडलाइंस के लिए धन्यवाद.

सारा के पोस्ट पर तुरंत फैंस ने चिंता जतानी शुरू कर दी. कुछ ही देर में सारा अली खान के कमेंट बॉक्स में फैंस की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. सभी ने एक्ट्रेस को ध्यान रखने की सलाह दी.

पढ़ें : कोलकाता के बच्चन धाम में 24 घंटे लगातार अमिताभ के लिए की गई प्रार्थना

वर्कफ्रंट की बात करें तो, साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली सारा अली खान ने बहुत कम समय में एक लंबा सफर तय किया है.

'सिम्बा', 'लव आज कल' में उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया गया. इसके अलावा उनके पास कई फिल्में हैं, जिनमें 'कुली नंबर 1' और 'अतरंगी रे' शामिल हैं.

'कुली नंबर 1' में वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 1995 में आई हिट फिल्म 'कुली नंबर 1' का रीमेक है. इसे ऑरिजिनल फिल्म को निर्देशित कर चुके निर्देशक डेविड धवन ही निर्देशित करेंगे. वहीं बात की जाए 'अतरंगी रे' की तो इसमें सारा, अक्षय कुमार और धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

Last Updated : Jul 14, 2020, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details