मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह कोरोना काल में अपनी तस्वीरों के सहारे फैंस के साथ अपनी लाइफ के कई मोमेंट्स साझा करती रही हैं.
सारा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी गंभीर हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में जब से अपना करियर शुरु किया है, उसके बाद से ही वह फिटनेस को लेकर काफी संजीदा हो चुकी हैं. सारा ने हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह योगा करते हुए नजर आ रही हैं.
सारा ने इंस्टाग्राम पर जिस तस्वीर को शेयर किया है. उसमें वह स्विमिंग पूल के सामने खड़ी हैं और योगा कर रही हैं. सारा ने इस तस्वीर का काफी फन कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा- संडे फन डे. काश इतनी शांति, हरियाली और स्थिरता के चलते इंसान बुद्धिमान बन पाता. लेकिन कम से कम मैं रविवार को इंजॉय कर रही हूं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा अपनी आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए तैयार हैं. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में फिर से शुरू होगी. फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष भी हैं.