हैदराबाद : सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर और सॉन्ग 'चका-चक' पहले ही हिट हो चुका है. अब सारा अली खान ने 'चने के खेत में' माधुरी दीक्षित संग 'चकाचक' पर डांस किया है. सारा ने सोशल मीडिया पर अपने डांस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को अब सारा के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, सारा अली खान अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की प्रमोशन के लिए डांस रियल्टी शो 'डांस दिवाने' में पहुंची थीं. इस शो की जज बॉलीवुड की 'धक-धक' माधुरी दीक्षित हैं. इस दौरान सारा ने माधुरी संग अपने हिट सॉन्ग 'चका-चक' पर जमकर डांस किया. बता दें, इस गाने के अंदर सारा ने माधुरी दीक्षित के हिट सॉन्ग 'चने के खेत में' का सिग्नेचर डांस भी किया.
इस वीडियो को शेयर कर सारा ने लिखा है, 'चने के खेत में चका चक किया, पूरी उम्र माधुरी मैम ने प्रेरित किया और अब उनके साथ डांस कर खुश हुआ जिया, इनती शालीन होने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद'. बता दें, सारा के पिता सैफ अली खान ने फिल्म 'आरजू' (1999) में माधुरी संग काम किया था.