दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा ने फैमिली संग मनाई दिवाली, तस्वीरें वायरल - sharo photo on diwali

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान पूरे परिवार के साथ दिवाली का जश्न मनाती नजर आईं. जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 27, 2019, 9:15 AM IST

मुंबई:पूरे देश में आज दिवाली का जश्न चारों ओर चल रहा है. हर तरफ आज दीवाली मनाई जा रही है. दिवाली के रंग में बॉलीवुड के तमाम सितारे भी रंग चुके हैं. जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इसी बीच अभिनेत्री सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमें पटौदी खानदान में खुशियां ही खुशियां देखने को मिल रही है.

पढ़ें: बॉलीवुड ने मनाया महात्मा गांधी के 150 वर्षों का जश्न, शाहरूख, आमिर ने शॉर्ट फिल्म के जरिए दी श्रद्धांजली!

सारा ने जो फोटो शेयर की उसकी सबसे खास बात यह है कि उसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. सारा ने धूमधाम से अपनी पूरी फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट की है. तस्वीरों में सारा के साथ पापा सैफ अली खान, स्टेप मॉम करीना कपूर, भाई इब्राहिम अली खान, और छोटे भाई तैमूर अली खान भी नजर आ रहे हैं.

तस्वीरों में सारा ने लाइट ब्लू कलर का सूट पहना है. वहीं दूसरी ओर करीना कपूर गोल्डन कलर के सूट में दिख रही हैं सैफ अली खान जहां ब्लैक कलर के कुर्ते में दिख रहे हैं तो वहीं इब्राहिम ने भी ब्लैक टी शर्ट पहन रखी है. ऐसा लग रहा है कि यह दीवाली करीना कपूर के घर पर सेलिब्रेट की गई है.

यह तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है तस्वीरों को हर कोई शेयर कर रहा है. सारा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details