मुंबईः ईद के खास मौके पर अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर स्पेशल थ्रोबैक तस्वीर साझा करते हुए सभी को मुबारकबाद पेश की.
अभिनेत्री ने थ्रोबैक तस्वीर का कोलाज साझा किया जिसमें से एक फोटो उनके बचपन की है जबकि दूसरी हाल फिलहाल की.
पहली तस्वीर में पिंक दुपट्टे को हिजाब के तौर पर नन्हीं सारा ने अपने सिर पर बांध रखा है और हल्के मेकअप में वह बहुत प्यारी लग रही हैं, दूसरी तरफ यंग सारा ने भी अपने सर को ब्लैक दुपट्टे से ढक रखा है और कैमरे के लिए पोज दे रही हैं.
अभिनेत्री ने इस खास तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'ईद मुबारक #स्टेसेफ #स्टेहोम #स्टेपॉजिटिव.'
इनके अलावा कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने अपने अंदाज में सभी को ईद मुबारक कहा.
हेमा मालिनी ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'सभी ईद मनाने वालों को बेस्ट विशेज.'
रणदीप हुड्डा ने शाही लुक में अपनी नटखट स्माइल के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की और अपने अनोखे अंदाज में लिखा, 'रै सबनै ईद की राम राम #ईदमुबाक, उम्मीद है कि सभी जिम्मेदारी के साथ अपने परिवार संग सेलिब्रेशन कर रहे हैं और सुरक्षित हैं. हम जल्द ही साथ सेलिब्रेट करेंगे. #पीस.'
उर्मिला मातोंडकर ने चांद की तस्वीर साझा करते हुए लोगों को मुबारकबाद दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'ईद के चांद में कुछ ऐसा है जो बहुत असली, खूबसूरत और खास है #चांदमुबारक आप सभी को. आप सबको बहुत सारी खुशियां, शांति और सबसे ज्यादा अच्छी सेहत मिले. #ईदमुबारक2020 #ईदअलफित्र.'
रवीना टंडन ने भी खूबसूरत तस्वीर साझा की जिसमें वह पारंपरिक पोशाक पहने पोज दे रही हैं और तस्वीर के बैकग्राउंड में मीनार और चांद के साथ ईद मुबारक लिखा है.
पढ़ें- Eid 2020: सितारों ने इस अंदाज में कहा फैंस को 'ईद मुबारक'
हुमा कुरैशी ने सभी को चांद खिलने की मुबारकबाद देते हुए ईद की शुभकामनाएं दी.
(इनपुट्स- एएनआई)