मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो शेयर किया. शेयर वीडियो में अभिनेत्री एरियल योग करते हुए नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप में सारा एक योगा झूला की मदद से एरियल योगा करती नजर आ रही हैं. वह काले रंग की क्रॉप टॉप और नारंगी रंग की शॉर्ट्स पहने झूलती नजर आ रही हैं.
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा स्वीमिंग इंटू द वीकेंड. अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ अपने वर्कआउट शेड्यूल शेयर करती रहती हैं. वर्तमान में, अभिनेत्री भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.
सारा अली खान ने किया एरियल योगासन, जानें एरियल अभ्यास का तरीका - sara ali khan
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने फिटनेस वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एरियल योगा करते नजर आई है.
![सारा अली खान ने किया एरियल योगासन, जानें एरियल अभ्यास का तरीका सारा अली खान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10348613-thumbnail-3x2-ddd---copy.jpg)
सारा अली खान
पढ़ें :रजनीश ने बेटी के साथ योग करते हुए वीडियो किया शेयर
सारा को हाल ही में अभिनेता वरुण धवन के साथ ओटीटी-रिलीज की गई फिल्म कुली नंबर 1में देखा गया था, और उन्होंने अपनी अगली फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और निमरत कौर भी हैं.इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.