दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सपना चौधरी ने पति का उनकी 'महबूबा' संग बनाया वीडियो, बोलीं- ये इनसिक्योर क्यों हैं? - Sapna Choudhary buffaloes

बेस्ट हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस का डंका देशभर में बजता है. शादी के बाद भी सपना चौधरी का रुतबा जारी है. सपना ने वीर साहू संग शादी की और खुशी-खुशी जीवन जी रही हैं. इस खुशी के एक पल को सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर शेयर किया है. सपना ने फैंस संग जो वीडियो साझा की है, उसमें उनके पति वीर साहू अपनी 'महबूबा' संग दिख रहे हैं.

Sapna Choudhary
Sapna Choudhary

By

Published : Aug 30, 2021, 5:06 PM IST

हैदराबाद :बेस्ट हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस का डंका देशभर में बजता है. शादी के बाद भी सपना चौधरी का रुतबा जारी है. सपना ने वीर साहू संग शादी की और खुशी-खुशी जीवन जी रही हैं. इस खुशी के एक पल को सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर शेयर किया है. सपना ने फैंस संग जो वीडियो साझा की है, उसमें उनके पति वीर साहू अपनी 'महबूबा' संग दिख रहे हैं.

दरअसल, वीडियो में देखा जा रहा है कि सपना चौधरी और वीर साहू तालाब किनारे अपनी भैंस को नहलाने पहुंचे हैं. सपना के पति ने इन सभी भैंस के प्यारे-प्यारे नाम रखे हैं, जिसमें एक का नाम तारा है. अब जब तारा और वीर एक हुए थे तो सपना ने भी चुटकी लेनी शुरू कर दी.

वीडियो में तालाब के पास बैठी सपना भैंस तारा को अपने पास बुलाती हैं. सपना तारा से कहती हैं, 'मैं भी तो तेरी कुछ लगती हूं कि वीर ही सबकुछ लगते हैं, लेकिन भैंस उनके पति के पास चली जाती है. इस पर सपना झल्ला जाती हैं कि मेरे पास क्यों नहीं आई. सपना अपने पति से उनके जानवरों से कनेक्शन के बारे में पूछती हैं.

इस पर वीर साहू कहते हैं कि उनका इन जानवरों से गहरा नाता है. जब सपना के पति ने भैंस तारा को बुलाया तो तारा वीर के पास झट दौड़ी चली आई. सपना के पति तारा को नहला रहे थे और जब उन्होंने दूसरी भैंस को नहलाना शुरू किया तो तारा को यह बात अच्छी नहीं लगी और वह वीर के पास दोबारा नहाने आ गई.

वीडियो बना रहीं सपना चौधरी ने जब यह नजारा देखा तो पति से पूछ लिया किया कि आपका इससे क्या रिश्ता है, जो आपकी इतने करीब है. और तारा इतनी इनसिक्योर क्यों हैं? सपना के सवाल पर पति वीर ने तारा को अपनी महबूबा बताया और कहा ये दो पैर वाले जानवरों से ज्यादा अच्छी है.

ये भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने पति संग शेयर की ऐसी तस्वीर, बहन परिणीति चोपड़ा ने की आंखें बंद, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details