हैदराबाद :हरियाणवी डांसर क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त ठुमकों के लिए आज भी मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर सपना की फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. फैंस को उनके नये गाने का इंतजार आज भी रहता है. ऐसे में सपना ने सोशल मीडिया पर फैंस संग एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सपना सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर एक बार फिर जमकर नाच रही हैं. कमाल की बात यह है कि इस बार मिका सिंह इस गाने को अपनी आवाज दे रहे हैं.
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि हिंदी और पंजाबी गानों पर भी भारी पड़ा सुपरहिट सॉन्ग 'तेरी आंख्या का यो काजल' आज भी हिट लिस्ट में शामिल है. इस गानें पर इस बार सपना चौधरी और मिका सिंह का एक साथ जादू देखने को मिला है. दरअसल, सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.