मुंबईः लॉकडाउन के दिनों में एक तरफ जहां सभी बॉलीवुड सितारे घर पर कैद होकर अपने-अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं. अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के साथ गंभीर हादसा हो गया, उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, यहां तक कि सर्जरी कराने की नौबत भी आन पड़ी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किचन में चटनी बनाते वक्त उनकी उंगली में गंभीर चोट लग गई. ये हादसा 14 मई को हुआ था. एक ब्लेंडर का इस्तेमाल करते वक्त उनके हाथ की छोटी उंगली गंभीर रूप से घायल हो गई. इस चोट के कारण उन्हें उंगली की सर्जरी करवानी पड़ी. इसकी जानकारी उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दी.
सान्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की जिनमें से एक में उनके दाएं हाथ की उंगली पर पट्टी बंधी है. अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कुछ बहुत क्रेजी 9 दिनों के बाद मैं वापस आ गई हूं एक नई बनाई गई छोटी उंगली के साथ... लंबी कहानी छोटी उंगली, घर पर रहें सुरक्षित रहें.'