दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

चटनी बनाने में सान्या मल्होत्रा की उंगली कटी, 9 दिनों तक कराना पड़ा इलाज - अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा

'दंगल' फेम अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा को लॉकडाउन के दौरान ही अपनी उंगली की सर्जरी करानी पड़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 मई को किचन में काम करते वक्त उनकी उंगली गंभीर रूप से घायल हो गई. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर भी इस बारे में जानकारी साझा की.

sanya malhotra finger surgery, ETVbharat
लॉकडाउन में अभिनेत्री हुईं गंभीर रूप से घायल, 9 दिनों तक कराना पड़ा इलाज

By

Published : May 31, 2020, 1:56 PM IST

मुंबईः लॉकडाउन के दिनों में एक तरफ जहां सभी बॉलीवुड सितारे घर पर कैद होकर अपने-अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं. अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के साथ गंभीर हादसा हो गया, उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, यहां तक कि सर्जरी कराने की नौबत भी आन पड़ी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किचन में चटनी बनाते वक्त उनकी उंगली में गंभीर चोट लग गई. ये हादसा 14 मई को हुआ था. एक ब्लेंडर का इस्तेमाल करते वक्त उनके हाथ की छोटी उंगली गंभीर रूप से घायल हो गई. इस चोट के कारण उन्हें उंगली की सर्जरी करवानी पड़ी. इसकी जानकारी उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दी.

सान्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की जिनमें से एक में उनके दाएं हाथ की उंगली पर पट्टी बंधी है. अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कुछ बहुत क्रेजी 9 दिनों के बाद मैं वापस आ गई हूं एक नई बनाई गई छोटी उंगली के साथ... लंबी कहानी छोटी उंगली, घर पर रहें सुरक्षित रहें.'

दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने जो फनी वीडियो साझा किया है उसमें भी अभिनेत्री की उंगली में पट्टी बंधी हुई है.

पढ़ें- 78 सालों की तुलना में लॉकडाउन के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा : अमिताभ बच्चन

वर्कफ्रंट की बात करें तो दंगल गर्ल अब 'शकुंतला देवी' और 'लूडो' में अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details