मुंबईः रणबीर कपूर और विकी कौशल स्टारर 'संजू' अभी भी छाई हुई है क्योंकि फिल्म ने ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल मूवी कंवेंशन में सबसे ज्यादा कमाई वाली फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का खिताब जीता है.
फिल्म की कहानी बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के जीवन पर आधारित है, फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है जबकि विकी उनके बेस्ट फ्रेंस कमली के किरदार में नजर आए.
'संजू' ने ऑस्ट्रेलियन इंटनेशनल मूवी कन्वेंशन में जीता अवॉर्ड - विकी कौशल
बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त पर बनी बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म 'संजू' ने ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल मूवी कंवेंशन में सबसे ज्यादा कमाई वाली फॉरेन लैंग्वेज का खिताब जीता है.
sanju
पढ़ें- रणबीर-आलिया की शादी का कार्ड वायरल, जानिए क्या है पूरा सच?
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने टविटर हैंडल पर इस खबर को शेयर किया. क्रिटिक ने लिखा, '#संजू ने ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल मूवी कंवेंशन #एआईएमसी में सबसे ज्यादा कमाई वाली फॉरेन लैंग्वेज फिल्म अवॉर्ड जीता... #संजू फ्रेंच, चाइनीज और बाकी इंटरनेशनल सिनेमा से कम्पीट कर रहा था... कमाल की फिल्मों ने इसे जीता है.'