दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

संजय दत्त ड्रग्स के आदी थे: अमायरा दस्तूर - Sanjay Dutt used to take drugs

'प्रस्थानम' स्टारर संजय दत्त ने कहा कि वह गलत कामों में शामिल थे और पहले ड्रग्स भी लिया करते थे.

Amyra Talks about Sanjay Dutt's drugs habit

By

Published : Sep 15, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:17 PM IST

मुंबई: संजय दत्त स्टारर आगामी फिल्म 'प्रस्थानम' में अहम किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने कहा कि उन्होंने कभी भी संजय दत्त जैसा ईमानदार और सच्चा व्यक्ति नहीं देखा है. अमायरा के मुताबिक फिल्म के सेट पर, संजय दत्त ने साझा किया कि पहले वह गलत कामों में शामिल थे और ड्रग्स के आदी भी थे.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमायरा ने खुलासा किया, 'संजय दत्त एक बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं. मैं उनके जैसे ईमानदार व्यक्ति से पहले कभी नहीं मिली. वह अपने जीवन के बारे में बाते करते थे. वह इस तथ्य को भी स्वीकार करते हैं कि पहले वह गलत कामों में शामिल थे और ड्रग्स लेते थे. वह बेहद विनम्र, सरल और अद्भुत व्यक्ति है.'

इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर.
बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हुए बताया कि फिल्म में आपको पॉलिटिक्स के साथ-साथ रोमांस और ड्रामा भी देखने मिलेगा. बता दें कि 'प्रस्थानम' संजय एस दत्त प्रोडक्शन्स के बैनर तले संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त द्वारा निर्मित है. फिल्म में अमायरा और संजय के अलावा, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल और सत्यजीत दुबे जैसे कलाकार शामिल हैं.फिल्म साल 2010 की इसी नाम की तेलुगू फिल्म का रीमेक है. 'प्रस्थानम' 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details