संजय दत्त ड्रग्स के आदी थे: अमायरा दस्तूर - Sanjay Dutt used to take drugs
'प्रस्थानम' स्टारर संजय दत्त ने कहा कि वह गलत कामों में शामिल थे और पहले ड्रग्स भी लिया करते थे.
![संजय दत्त ड्रग्स के आदी थे: अमायरा दस्तूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4450493-1005-4450493-1568559698105.jpg)
मुंबई: संजय दत्त स्टारर आगामी फिल्म 'प्रस्थानम' में अहम किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने कहा कि उन्होंने कभी भी संजय दत्त जैसा ईमानदार और सच्चा व्यक्ति नहीं देखा है. अमायरा के मुताबिक फिल्म के सेट पर, संजय दत्त ने साझा किया कि पहले वह गलत कामों में शामिल थे और ड्रग्स के आदी भी थे.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमायरा ने खुलासा किया, 'संजय दत्त एक बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं. मैं उनके जैसे ईमानदार व्यक्ति से पहले कभी नहीं मिली. वह अपने जीवन के बारे में बाते करते थे. वह इस तथ्य को भी स्वीकार करते हैं कि पहले वह गलत कामों में शामिल थे और ड्रग्स लेते थे. वह बेहद विनम्र, सरल और अद्भुत व्यक्ति है.'