दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

संजय की 'मलाल' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, फिल्म में नज़र आएंगे दो नए चेहरे - Malaal

संजय लीला भंसाली जल्द ही फिल्म 'मलाल' लेकर आने वाले हैं. फिल्म से वह दो नए चेहरे शर्मिन सहगल और मीजान जाफरी को लॉन्च करने वाले हैं. 'मलाल' की ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. फिल्म का ट्रेलर 18 मई को रिलीज होगा.

Malaal

By

Published : May 15, 2019, 10:08 PM IST

मुंबई: 'देवदास' और 'पद्मावत' जैसी शानदार फिल्में बना चुके फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'मलाल' अपनी मेकिंग के पहले दिन से चर्चा में है. अब इसकी ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर 18 मई को दर्शकों के सामने आएगा.

साल 2007 में आई 'सांवरिया' से रणबीर कपूर और सोनम कपूर को बॉलीवुड इंडस्ट्री से रू-ब-रू कराने वाले भंसाली अब 'मलाल' के जरिए दो नए चेहरों को लॉन्च करने वाले हैं.

इस फिल्म से संजय अपने परिवार की एक बेटी शरमिन सहगल को बड़े परदे पर पेश करने जा रहे हैं. तो वहीं शर्मिन के अपोजिट नज़र आएंगे एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी. मीजान और शर्मिन की पहली फिल्म 'मलाल' एक लव स्टोरी है.

संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन मंगेश हदावले कर रहे हैं. मंगेश ने ही पिछले साल रिलीज हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रेरित फिल्म 'चलो जीते हैं' भी निर्देशित की थी.

फिल्म 'मलाल' का ट्रेलर 18 मई को रिलीज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details